आतिशबाजी के चक्कर में निकल गई हवा! कार पर गिरी चिंगारी तो जल कर हो गई राख; बारात का शॉकिंग वीडियो VIRAL
Viral Videos: यूपी के सहारनपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारात के दौरान दूल्हे की कार की सनरूफ पर शख्स आतिशबाजी कर रहा था. जिसकी चिंगारी कार के अंदर चली जाती है और कार में आग लग जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.