विदाई में दुल्हन के रोने का इंतजार कर रहे थे मेहमान, कर दिया कुछ ऐसा की बाराती भी रह गए दंग, वीडियो देखें
Bride Vidaai Video: डेला सोशल मीडिया पर कितने सारी शादी की फनी वीडियो वायरल होती है. ऐसी ही दुल्हन की वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई हो रही है और सभी मेहमान उसके रोने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दुल्हन बहुत खुश और झूमती हुई अपनी विदाई कर रही है और बहुत जोरो-शोरो से नाचती हुई दिखाई दे रही है. इसे देख ससुराल वाले भी हुए हैरान. आप भी देखें ये वीडियो...