शख्स ने गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठा कर किया रूह कंपा देने वाला स्टंट, VIDEO देख निकल जाएगी चीख!
Viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़भाड़ वाली रोड पर एक लड़का स्टंट दिखाते नजर आ रहा है. लड़का अपनी बाइक पर पीछे अपनी गर्लफ्रेंड को भी बैठाए हुए है. एक तो वह अपनी जान खतरे में डाल ही रहा है साथ में वह उस लड़की की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है. लड़का स्टंट के दौरान ऐसे करतब दिखा रहा है जिसे देख लोगों की सांसें अटक गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का काफी तेज रफ्तार में अपनी बाइक को सरपट दौड़ा रहा है. अचनक से लड़का अपनी बाइक के अगले टायर को हवा में उठा लेता है. बाइक अब पिछले पहिए के सहारे चल रही होती है. इस स्टंट को व्हीली कहा जाता है. आमतौर पर यह स्टंट तभी हो पाता है जब कोई इंसान बाइक पर अकेले बैठा हो. लेकिन इस लड़के ने तो अपने साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी बैठा रखा है और ऊपर से वह ऐसी खतरनाक स्टंट कर रहा है.