omg! रील बनाने के लिए शख्स ने चलती ट्रेन में किया खतरनाक स्टंट, नजारा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा-VIDEO
train viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो किसी ट्रेन का है. जहां दो अलग-अलग ट्रैक पर दो ट्रेनें चल रही हैं. पहली ट्रेन जिससे वीडियो रिकॉर्ड किया गया उसमें एक शख्स मौजूद है जिसने अपने हाथ में दो बीड़ी पकड़ी हुईं है, वहीं दूसरी ट्रेन के दरवाजे पर दो लोग खड़े हैं. जैसे ही दोनों ट्रेन के लोग एक दूसरे के सामने आते हैं, वो बीड़ी पास कर लेते हैं. चलती ट्रेन में ऐसा करना जान के लिए काफी खतरनाक है, इसलिए zeenews आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस तरह का खतरनाक स्टंट ना करें.