अरे शख्स ने वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिए, किया पब्लिक में ऐसा Prank के उड़ गए सबके होश- देखें VIDEO
कीर्तिका त्यागी Sat, 15 Jun 2024-6:15 pm,
Prank Viral video : आपने कई तरह के Prank वीडियो देखे होंगे, लेकिन हालहाी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का अजीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि कुछ लोग किसी पब्लिक प्लेस पर मौजूद हैं, और वहीं एक शख्स बेहोश होने का नाटक करते हुए नीचे गिर जाता है, पहले लगता है जैसे यह कोई सोशल एक्सपेरिमेंट चल रहा है कि उसकी मदद करने कौन आता है. मगर लोग जैसे ही कुछ रिएक्ट करते, वह उठ जाता है और अजीब सा डांस करने लगता है, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........