AC का खर्च नहीं उठा पाए, तो कार में लगा दिया `देसी AC`, शख्स का जुगाड़ देख नहीं रुकी लोगों की हंसी....
desi AC in car : सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है. यहां दिन भर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुरानी गाड़ी एक शख्स के पास थी जिसमें उसने हवा खाने के लिए अनोखा जुगाड़ लगाया हुआ है. शख्स ने अपनी गाड़ी में सीलिंग फैन लगा दिया है और उसे चला भी रहा है. वीडियो देख लोग हैरान है. आप भी देखिए ये वीडियो........