ये है असली `खिलाड़ी`, भैया का बैलेंस देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग, सोशल मीडिया पर video ने मचा दिया तहलका
viral video : बारिश के समय कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर पानी जमा हो जाता है.उस एरिया को फिर पार करना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक शख्स के लिए हुआ जो साइकिल पर कुछ सामान लेकर जा रहा था मगर उसने अपना दिमाग चलाया और पैर को पानी में रखे बिना पूरा एरिया पार कर जाता है. दरअसल, वह साइकिल और अपने बीच में बैलेंस बनाता है और वहां बने घरों की दीवार पर चलने लगता है। साथ में साइकिल भी लेकर चलता है जो उसे बैलेंस बनाने में मदद करता है. अगर आपको अब भी समझ नहीं तो आप एक बार वीडियो को देखें....