आलू-प्याज नहीं अब मार्केट में आ गया नीम का पराठा, VIDEO देख शख्स पर भड़के लोग
Viral video : वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर अपनी रेहड़ी के पास लगे एक नीम के पेड़ के पास जाता है और वह वहां से नीम की पत्तियां तोड़कर लाता है. जिसके बाद वह उन पत्तियों को बारीकी से काट लेता है. फिर वह उसमें प्याज-लहसुन के साथ-साथ पनीर और तमाम तरह के मसाले डालता है. इसके बाद वह पराठे को तवे पर बेलकर डालता है और उसे घी में तलने लगता है. फिर वह उस पराठे को खाने को दे देता है.