लो जी.. अब मार्केट में आ गई नई बाइक, शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़ SPLENDOR को बना दिया ड्रैगन
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ऐसे मॉडिफाई कराया कि लोगों की नजरें अब उसकी बाइक से हट ही नहीं रही हैं. लड़के ने अपने स्प्लेंडर बाइक को कुछ ऐसे मॉडिफाई करवाया कि अब वह बाइक कम भूत ज्यादा लग रही है. शख्स ने पहियों को निकालकर उनमें छोटे पहिए लगा दिए गए हैं. ये मॉडिफिकेशन इतना गजब का है कि ऐसी बाइक की कल्पना फिल्मों में भी नहीं की गई होगी. अगर कोई रात में इस बाइक को लेकर सड़क पर निकल जाए तो इसे देखकर राह चलते लोगों की हवा निकल जाएगी.