काम बनाने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा तरीका, जुगाड़ देख आप भी पकड़ लेंगे सिर, VIDEO
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने अपने खेत में अलग-अलग क्यारी बना रखी है जिसे वह प्लास्टिक से ढक भी रहा है. शख्स ने हर क्यारी में कुछ डंडे लगाए हैं जिसके अंदर और ऊपर दोनों तरफ प्लास्टिक लगाना है, अब डंडे के ऊपर तो प्लास्टिक चढ़ाना आसान है मगर अंदर से लगाना काफी मुश्किल है. तो इसके लिए शख्स ने अपना दिमाग चलाया. उसने कुत्ते के गले में प्लास्टिक बांध दिया और उसे क्यारी में दौड़ा दिया. वह कुत्ता भी उस प्लास्टिक को लेकर क्यारी की दूसरी ओर तक भागते हुए जाता नजर आ रहा.