जुगाड़ का चैंपियन! शख्स ने साइकिल से बनाया ऐसा जुगाड़ के देखते ही उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें VIDEO
viral desi jugaad : हर किसी ने कभी ना कभी साइकिल तो चलाई ही होगी, साइकिल में दो पैडल होते हैं, एक सीट, दो पहिए और एक चैन होता है. सीट पर बैठकर इंसान पैडल मारता है और उस कारण पहिए घूमते हैं तो साइकिल आगे बढ़ता है. मगर एक शख्स ने साइकिल में जुगाड़ लगाकर उसे बहुत ही अजीब सा बन दिया है. इस शख्स ने साइकिल से बैठने वाली सीट को और दोनों पैडल को हटा दिया है. साइकिल में सिर्फ एक ही पैडल लगा है जिसपर दोनों पैर फिट होते हैं और दोनों पैरों की मदद से ही साइकिल आगे बढ़ेगी. आप एक बार वीडियो देखिए उसके बाद आपको पूरी बात आसानी से समझ में आ जाएगी.