हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary ने `Gajban` गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, अदाएं और कातिलाना मूव्स देख फिदा हुए फैंस..
Sapna Choudhary danced on Gajban song : देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के हरियाणवी गानों के लोग दीवाने हैं. हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सपना Gajban गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह ब्लैक सूट में हैं. उनका लुक लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. उनकी अदाएं और कातिलाना मूव्स देख फैंस फिदा हो गए. आप भी देखें वायरल वीडियो..........