पूरा बस समाज डरा हुआ है....जिप्सी के अंदर और बाहर लदे इतने लोग, देख इंटरनेट पर मची सनसनी
Shocking! सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब तरीके के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब एक वीडियो में जिप्सी के अंदर और बाहर इतने सारे लोग लदे दिखे कि आपका दिमाग हिल जाएगा. वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- पूरा बस समाज डरा हुआ है. दूसरे ने लिखा- कानून कहां गया अब. तीसरे यूजर ने लिखा- आज जिला घूमने निकला है क्या. देखें वीडियो...................................................