`हे प्रभु....हे हरि राम..` घोड़ा बुग्गी की दौड़ लगवा रहे थे युवक, आपस में टकरा कर सड़क पर ही पलट गई; अब मामला थाने में.....
यूपी के बागपत का एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में युवक घोड़ा बग्गी की दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद घोड़ा बग्गी की आपस में जबरदस्त टक्कर हो जाती है और बग्गी बीच सड़क पर पलट जाती है. इस स्टंटबाजी के चक्कर में दौड़ करा रहे युवक घायल हो जाते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आप भी देखिए वीडियो......................................................