सड़क पर खड़े होकर बीवी को गजरा लगा रहे थे अंकल, तभी दोनों के बीच से निकल गई गाय; लोग बोले- इसको किस बात की जलन.....
इंटरनेट पर पति-पत्नी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, अंकल अपनी पत्नी को बीच रोड़ पर खड़े होकर गजरा लगा रहे थे. जिसके बाद दोनों को देख गाय आई और बीच से निकल गई. वीडियो देख आपका भी हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा. देखें ये वीडियो.......................................................................