अच्छी बॉलिंग नहीं करनी! रोहित-विराट को अपना दोस्त समझो, IND vs PAK मैच से पहले सामने आए अजब-गजब रिएक्शन
IND vs PAK : क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बहुत बड़े फैन फॉलोइंग हैं, इसलिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने की उम्मीद है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने उतरेगी. दूसरी ओर, बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को अमेरिका के खिलाफ मिली हार का बदला लेना होगा. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की न्यूयॉर्क में कुछ भारतीय फैंस से मुलाकात हुई और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.