इंदौर की सड़कों पर ब्रा पहनकर घूमते दिखीं लड़की, ट्रोल होने पर बोली- जिसको दिक्कत है वो मेरे घर आकर मिले; अब मांग ली माफी...
आकांक्षा Thu, 26 Sep 2024-7:12 am,
Indore bra girl: इंदौर की सड़कों पर आपने एक लड़की को देखा होगा जो ब्रा पहनकर घूम रही है. लड़की को यूं देखकर लोग हैरान रह गए. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. लड़की को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया और धमकियां देने लगे. इसके बाद लड़की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिसको दिक्कत है वो मेरे घर आकर मिले. फिर कुछ देर बाद एक दूसरा वीडियो भी अपलोड कर दिया जिसमें माफी मांगते हुए नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो.................................................................