इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल ने गाया `राम सिया राम`, अयोध्या आने की जताई इच्छा
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं जिसको लेकर देश में हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम है जय सिया राम. राम भगवान की गूंज ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर 'राम सिया राम' भजन गाया है और साथ ही अयोध्या आकर भगवान राम का आशीर्वाद लेने की इच्छा जताई है. देखें वीडियो...