`लो चली मैं...` पर जेठानी ने देवरानी और देवर के सामने किया ऐसा डांस, नई दुल्हन का बन गया मुंह; लोग बोले- सारी अकल ठिकाने लगाएगी ये...
Jethani Dance in front of devrani: सोशल मीडिया पर शादियों के खूब मजेदार वीडियो आपने देखें होंगे. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जेठानी देवरानी के सामने 'लो चली मैं' पर डांस करने लगी. जिसके बाद नई दुल्हन का मुंह बन गया. फिर क्या वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग मजे लेने लगे. वीडियो देख एक यूजर ने बोला- सारे बदले निकालेगी ये. देखें वीडियो..................................