जस्टिन बीबर करेंगे अनंत और राधिका की शादी में परफॉर्म, भारत आने के लिए चार्ज किए 83 करोड़-video
Anant and Radhika wedding : दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. दोनों की शादी में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. 5 जुलाई यानी की आज अनंत और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी का प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए मशहूर कनेडियाई सिंगर जस्टिन बीबर भी भारत आ चुके हैं. रिपोर्ट्स से पता चला है कि जस्टिन ने इस प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए भारी भरकम रुपये चार्ज किए हैं बताया जा रहा है जस्टिन बीबर को मुकेश अंबानी ने बतौर फीस 10 मिलियन यूएस डॉलर यानी 83(तिरासी) करोड़ रुपये दिए हैं, जो वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर और डांसररिहाना और पॉप सिंगर कैटी पेरी से भी ज्यादा है.