गली में दिखा ब्लैक King cobra तो डंडा लेकर पहुंच गई महिला, युद्ध देख लोग बोले- आंटी कुत्ता थोड़ी है.....
Black King Cobra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी. गली में घर के दरवाजे के सामने किंग कोबरा देख आंटी डंडा लेकर पहुंच गई. ब्लैक कोबरा को डराने के लिए आंटी ने जमीन पर लाठी बजाई. जिसके बाद भी किंग कोबरा डरा नहीं. दोनों का ये युद्ध देख लोग बोले- आंटी कुत्ता थोड़ी है. देखिए वीडियो...................................................................