Kerala: महिला के स्कूटी मोड़ते ही भिड़ीं CM के काफिले की कई गाड़ियां... सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के काफिले में शामिल कई गाड़ियां कल शाम (29.10.24) आपस में टकरा गईं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उनके काफिले के आगे चल रही एक महिला ने अचानक अपनी स्कूटी दाईं ओर मोड़ ली. जिससे काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को अचानक रुकना पड़ा. मुख्यमंत्री की गाड़ी को हल्का नुकसान पहुंचा है, लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है. देखिए वीडियो.........