MP: खरगोन में खुदाई के बाद निकली हजार वर्ष पुरानी भगवान विष्णु की प्रतिमाएं, देखने उमड़ी भीड़
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में खुदाई के बाद भगवान विष्णु की 9 प्रतिमाएं निकली हैं. पुरात्व विभाग के अनुसार ये 12वीं सदी की परमार कालीन मूर्तियां है. जैसे ही गांव वालों के इसके बारे में सूचना मिली तो लोगों की देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.