जंगल का रास्ता पार कर रहा था टाइगर, अचानक सामने आ गया किंग कोबरा; डर के मारे पीछे हटने पर हुआ मजबूर, देखें VIDEO
Tiger vs king cobra viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में जंगल में एक टाइगर रोड पार कर रहा था तभी अचानक उसके किंग कोबरा सामने आ गया. फिर क्या टाइगर की सीटी-पीटी गुल ह गई और पीछे हटने को मजबूरा हो गया. वीडियो देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे.. देखें वीडियो...............