फ्रिज के पीछे शिकार तलाश रहा 3 फीट लंबा King Cobra, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
King Cobra : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप फ्रिज के पीछे बनी ग्रिल के अंदर छिपकर बैठा है, सबसे खतरनाक बात ये है कि ये सांप कोई मामूली सांप नहीं है, बल्कि ये एक किंग कोबरा है. जिसके एक डंक से किसी की भी तुरंत मौत हो सकती है. जब घर के लोगों को पता चलता है कि फ्रिज के पीछे सांप बैठा है तो वो रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं. जिसके बाद फ्रिज को खिसकाया जाता है और सांप को निकालने का प्रोसेस शुरू होता है. जैसे ही सांप का मुंह फ्रिज से बाहर निकलता है, वो तुरंत डसने के लिए अपना फन फैलाता और डसने की कोशिश भी करता है.