खेत में घुसा King Cobra, फन फैलाने लगा तो चीभ से चाटने लगी गाय; फिर जो हुआ देख यकीन नहीं कर पाएंगे...
Cow vs King Cobra: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गाय और किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोबरा खेत में घुस जाता है और गाय के सामने फन फैलाकर बैठ जाता है. गाय उसे अपनी जीभ से चाटते हुए दुलार करती है. फिर जो हुआ देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. देखें वीडियो...............................................