रूम में लगे चलते पंखे पर चौकड़ी मारकर बैठा दिखा खतरनाक किंग कोबरा, लोग बोले- ये भाई गर्मी से परेशान है......
King Cobra video: बारिश का सीजन है ऐसे में कहां-कहां से सांप निकलकर किधर-किधर बैठा मिल जाएगा इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल हैं. अब एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. जिसमें किंग कोबरा उसके घर की सीलिंग फैन पर बैठा हुआ था. कोबरा देखिए कैसे मजे से चौकड़ी मारकर बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो आग की तरह फैली तो एक यूजर ने मजेदार कमेंट कर दिया. उसने लिखा कि भाई गर्मी से परेशान है इसलिए सीधा पंखे पर चढ़ गया. आप भी देखें ये वीडियो.........................................................