2 संदूकों के बीच फंस गया King Cobra, निकालने के लिए छूटे रेस्क्यूअर के पसीने; Viral हुआ वीडियो
आकांक्षा Tue, 10 Dec 2024-2:00 pm,
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर केरल का एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में किंग कोबरा 2 संदूकों के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है. रात में आवाज आई तो घरवाले परेशान हो गए. झांककर देखा तो सांप बैठा मिला. जिसके बाद आधी रात में ही किंग कोबरा को निकालने के लिए रेस्क्यूअर की टीम को बुलवाया गया. फिर जो हुआ देख आप भी हैरान रह जाएंगे. देखिए वीडियो.......................................................