दीवार में अटक गया किंग कोबरा का मुंह, निकलने के लिए लगा दी जी जान; देख आपको भी आएगा तरस
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोबरा दीवार में अटक जाता है. जिससे उसका मुंह दीवार में फंस जाता है. जिसके बाद बेचारे सांप ने निकलने के चक्कर में जी जान लगा दी. वीडियो देख आपको भी तरस आ जाएगा. वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. देखें वीडियो...............................................