अंडों समेत पूरा PVC पाइप निगल गया King Cobra, रेस्क्यूअर ने जैसे-तैसे निकाला; देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
King Cobra Swallowed Pipe: सोशल मीडिया पर एक खूंखार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोबरा अंडों से भरा हुआ पूरा का पूर PVC पाइप निगल गया. कोबरा को तड़पते देख रेस्क्यूअर को बुलवाया गया. जिसके बाद रेस्क्यूअर ने कड़ी मशकत के बाद पाइप को सांप के गले से निकाल दिया. देखिए वीडियो...............................................................