सपेरन ने किंग कोबरा को नहला-धुला कर बना डाला राजा बेटा, इंटरनेट पर छाया वीडियो
किंग कोबरा (King Cobra) को सांपों का राजा कहा जाता है वो जितने खतरनाक होते हैं उतने ही जहरीले भी. अब एक महिला सपेरन किंग कोबरा को टब में हाथों से नहला-धूला रही है और बगल में 2 सांप अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. किंग कोबरा सांपों का ये वीडियो देख लोग बोले- नहला-धुआ कर राजा बेटा बना दिया. आप भी देखिए.................................