नींद से जागा King Cobra, उठते ही किया कुछ ऐसा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे; VIDEO
King Cobra Sleeping Video: किंग कोबरा सांपों का राजा है. जितना खतरनाक दिखता है उतना ही जहरीला भी होता है. आपने किंग कोबरा को कभी मुश्किल से ही सोता हुए देखा होगा. किंग कोबरा इस वीडियो में नींद से जागा तो अचानक से फन फैलाकर खड़ा हो गया और फुफकारने की आवाज निकालने लगा. कोबरा का ये रूप देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. देखें वीडियो..................................................................................