पहले दबे पांव आया फिर शिकार देखते ही तेजी से मारा तेंदुए ने झपटा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
leopard attack dear : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. तेंदुए हो या शेर अपने शिकार को जैसे-तैसे दबोच ही लेते हैं. इनके मुंह एक बार लहु लग जाए तो फिर किसी का भी बचना नामुमकिन होता है. अब तेंदुआ दबे पांव आया और शिकार को देख चुपके से चलने लगा फिर मौका पाते ही जो किया वो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. देखें वीडियो.....................................................