शेरनी के सामने दहाड़ने की प्रैक्टिस करता दिखा नन्हा शेर, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
Lion Child Roaring Practice: शेर से तो हर कोई डरता है लेकिन यहां आप पिघल जाएंगे जब देखेंगे कि नन्हा शेर मां शेरनी के सामने दहाड़ने की प्रैक्टिस कर रहा है. नन्हे शेर को यूं कोशिश करता देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. लेकिन लोगों की तो हंसी छूट गई. आप भी देखिए ये वीडियो....................................................................