जंगल से निकलकर बीच रोड पर `बाहुबली` की तरह चलता नजर आया बब्बर शेर, वीडियो बनाते हुए कैमरामैन की ही छूटी कंपकंपी
Lion Majestic Walk Video: सोशल मीडिया पर जंगल के राजा बब्बर शेर का वॉक करते हुए ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. देखिए कैसे चलते हुए गुजरात के गिर फॉरेस्ट से निकला बब्बर शेर कैसे लोगों को पीछ हटने भी मजबूर कर दिया. वीडियो देख कैमरामैन की भी कंपकंपी छूट गई. देखें वीडियो.........................................