शेरनी के सामने अंकल ने दिखाई गजब की डेयरिंग, हाथ में मुर्गा पकड़ के जो किया; लोग बोले- बंदा पक्का टाइट है.......
Lioness Viral Videos: शेरनी का मुकाबला तो उसका शेर भी आजतक नहीं कर पाया लेकिन अंकल ने कर दिया. सोशल मीडिया पर शेरनी का अंकल ने मजाक बनाकर रख दिया. अंकल ने शेरनी के सामने गजब की डेयरिंग दिखाई. अंकल ने हाथ में मुर्गा लेकर शेरनी को जिस तरह परेशान किया उसे देख लोग बोले- अंकल पक्का टाइट हैं. देखें ये कमाल का वीडियो...............................................