500 का छुट्टा कराने दुकानदार के पास पहुंचा बच्चा, तुतलाते हुए बोला- चौ-चौ के दे दो; छोटा राजपाल यादव देख हंसी निकल जाएगी....
Little boy ask 500 rs change in viral video: सोशल मीडिया पर पलभर में कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है. अब एक क्यूट सा वीडियो आपका दिल छू लेगा. वीडियो में नन्हा सा मासूम दुकानदार के पास 500 रुपए का छुट्टा लेने जाता है. जाकर कहता है कि- चौ-चौ के दे दो. बच्चे का ये मासूमियत वाला अवतार इंटरनेट पर वायरल हो गया. देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी. एक यूजर ने लिखा- इसे देख राजपाल यादव की याद आ गई. देखें वीडियो.........................................