गजब करबे है! घर पर ही स्कूल बैग भूल गया बच्चा, पहुंचा खाली हाथ; फिर जो हुआ देख हिल जाएगा दिमाग
बच्चे मन के सच्चे!! अपनी मस्ती में ऐसे मगन रहते हैं कि उनकी मासुमियत जग जाहिर है. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हंस देंगे. एक बच्चा बिना बैग के स्कूल पहुंच गया. बच्चा बैग घर पर ही भूल गया. जिसके बाद घरवालों ने पोटर करके बैग स्कूल भेजा. बच्चे की ऐसी हरकत देख लोगों की हंसी छूट गई. ऐसा आपने भी कभी बचपन में जरूर किया होगा. देखें वीडियो...........................................................................