ढोल की धुन पर नाचते हुए बच्चे के कान से निकल गई हियरिंग मशीन, फिर मां ने जो किया; दिल जीत लेगा VIDEO
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जो इमोशनल कर देते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्ची ढोल की धुन पर नाच रहा था तभी अचानक उसके कान से हियरिंग मशीन निकल कर नीचे गिर जाती है. फिर बच्चे की मां मशीन उठाकर उसके कान में लगा देती है. मां ने जो रिएक्शन दिया अपने बच्चे की खुशी देखकर आपका दिल भी जीत लेगा वीडियो. देखें वीडियो.......................................................