टूरिस्ट को देख दहाड़ने की कोशिश कर रहा था नन्हा शेर, फिर जो शेरनी ने किया दिल छू लेगा वीडियो..
Little lion attempts to roar: जंगल के हजारों वीडियो आपने देखें होंगे. लेकिन, शर्त लगा लीजिए ये वाला दिल छू लेगा. वीडियो में टूरिस्ट को देख छोटा सा शेर दहाड़ने लगा. जिसके बाद शेरनी उसके पास आती है और जो करती है उसे देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. चंचल से शावक को देखकर आपका मन भी नहीं भरेगा. इस वीडियो को @gurukafa नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. एक यूजर ने वीडियो देख लिखा- जंगल का राजा बनने की तैयारी कर रहा है ये. देखें वीडियो.......................................