`बजरंगी`.. बुलाया तो यूं दौड़ा चला आया नन्हा सा बंदर, ऐसा रिशता देख आप भी हार बैठेंगे अपना दिल; वीडियो देखें
डेली सोशल मीडिया पर कितने सारे प्यारे और अनोखे वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक महिला ने अपने घर की खिड़की से एक नन्हें से बंदर को आवाज दी, तो दौड़ते हुए आ गया और बातें करने लगा. फिर महिला ने उसको शकरकंदी खिलाई और प्यार से खाता हुआ नजर आया बंदर. पब्लिक भी ऐसा रिश्ता देख हुई हैरान. लोगों ने जमकर किया वीडियो को लाइक. आप भी देखें ये वीडियो....