अमेरिका में आग का खौफनाक मंजर, जलकर सैकड़ों घर हुए स्वाहा; देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज
Wildfire in Los Angeles: मेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने चारों ओर हाहाकार मचा दिया है. वीडियो में देखिए घरों तक ये आग पहुंच गई है और लाखों लोगों को बचाया जा रहा है. हजारों लोगों से उनके घर खाली करवाए जा रहे है. कई लोगों की इस आग में जलकर मौत भी हो चुकी है इतना ही नहीं 70 हजार लोग अपने घर ही छोड़ कर भाग गए. आग की वजह से करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हर तरफ धुंए की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. देखें ये भयानक वीडियो............................................