48 की उम्र में भी योगासन करती हैं Malaika Arora, देसी लुक में पहुंची yoga करने, सामने आया VIDEO
Malaika Arora : बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora अक्सर ही अपनी अदाओं और फिटनेस के लिए लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में भी Malaika Arora को स्पॉट किया गया है. जिसमें वह फुल देसी अवतार में योगा करने जा रही हैं. उनका लुक देसी लुक देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहें है, यही वजह है, कि ये वीडियों सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रही है. आप भी देखिए ये वीडियो...