Malaika Arora के कुत्ते ने Orry का किया हाल बेहाल, देखें वायरल VIDEO
बॉलीवुड की हर पार्टी की शान है ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी. हर स्टार के साथ उनका एक स्पेशल बॉन्ड है. हाल ही में उन्हें क्रिसमस की पार्टी में जाते हुए देखा गया जैसे ही वह गाड़ी के बाहर आए उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह डर के मारे इधर से उधर भागने लगे. उनकी चेहरे की हवाईया उड़ गई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...