भरी बारिश में मगरमच्छ को रगड़-रगड़कर नहलाता दिखा शख्स, हिम्मत देख दंग रह गए यूजर्स
Viral video : वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किस तरह से मगरमच्छ को पकड़ कर के उसे रगड़-रगड़कर नहला रहा है. इधर, बारिश भी हो रही है और शख्स मगरमच्छ को नहलाते हुए भी नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कि शख्स मगरमच्छ के बदन पर ब्रश से रगड़ रहा है और उसे नहला रहा है. अगर मगरमच्छ भागने की कोशिश कर भी रहा तो शख्स उसे पकड़कर अपनी ओर खींच लेता है और उसे खूब रगड़-रगड़कर नहलाता है. शख्स को मगरमच्छ से जरा सा भी डर नहीं लग रहा है. वीडियो में आप शख्स की हिम्मत को देख सकते हैं. कैसे वह बिना डरे उस मगरमच्छ को नहला रहा है . यही वजह है, कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...