कीड़ों से भरा बर्गर खाकर शख्स बना इंटरनेट सेंसेशन! video देख भड़क गए यूजर्स
viral video : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाइनीज शख्स के सामने टेबल पर एक कटोरा रखा गया है जिसमें मसाले में लपेटे गए कीड़े भरे गए हैं. शख्स उस बर्तन में से जिंदा कीड़ों को बर्गर के अंदर रखता है और उन्हें दबाकर खा जाता है. शख्स एक बाइट खाने के बाद बर्गर के अंदर उन कीड़ों को दोबारा भरता है और फिर से उन्हें खाने लगता है. कीड़ों से भरे हुए बर्गर को शख्स बहुत ही मजे के साथ खाते हुए दिख रहा है. आप भी देखें वायरल वीडियो..........