आदमी ने कुचला पिंजरा, तोते ने निकाली अपनी भड़ास, रिएक्शन देख हैरान हुई पब्लिक; VIDEO VIRAL
इंटरनेट पर एक वीडियो ने किया सभी को हैरान. वीडियो में एक आदमी तोते के पिंजरे को पैरों से कुचलता हआ दिखाई दे रहा है और ऐसा करने के बाद तोता भी गुस्से में दिखाई दिया और कुछ बोलता हुआ नजर आया. दरअसल, वो तोता 12 सालों से उस पिंजरे में बंद था और जब आदमी ने पिंजरे को तोड़ा, तो तोते ने भी अपनी भड़ास निकाली. गुस्से में बौखलाया दिखा तोता. ये वीडियो देखें.....