Maruti 800 को शख्स ने बना डाला ट्रक, छत पर 2 दर्जन ड्रम लादकर निकला; देख सिर चकरा जाएगा
गजब लोग हैं भाई! शख्स ने Maruti 800 को ट्रक में कन्वर्ट कर डाला. मारुति 800 की छत पर एक साथ 24 ड्रम लादकर निकला. मारुति 800 की ताकत देख लोगों का सिर चकरा गया. एक यूजर ने लिखा- ये मारुति 800 ही कर सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा- चीटीं ने हाथी वाला काम कर दिया. देखें वीडियो....................................................