दुकान छोड़ बाइक पर शख्स ने बनाया चलता-फिरता सैलून, सेटअप देख पब्लिक की `आंखें रह गई खुली की खुली`!
Mobile Salon: भारत के लोगों के पास इतना दिमाग है कि जरूरी कामों को छोड़कर हर चीज में लगा देंगे. ऐसा ही एक अजीबो गरीब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने दुकान के किराए से बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की जनता भी हुई हैरान. आदमी ने अपनी बाइक पर चलता-फिरता सैलून बना डाला. बाइक पर किए गए इस सेटअप को देखकर पब्लिक की आंखें खुली की खुली रह गई. आप भी देखें ये वीडियो.........