`गुलाबी शरारा` पर लड़के ने बना दिया गजब का आर्टवर्क, डांस करती महिला की हूबहू उतारी नकल; देख इंप्रेस हुए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में एक लड़के ने अपने आर्टवर्क से बेहद ही खूबसूरत नाचती हुई लड़की वो भी गुलाबी शरारा गाने पर बेहद ही बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हैं. ये आर्ट वर्क सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटौर रही है. आप भी देखिए असली नाचती हुई लड़की का ये आर्टवर्क. आपको कैसा लगा जरूर बताएं.